अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर टीम इंडिया के क्रिकेटरों का गुस्सा फूटा

Updated: Tue, Jul 11 2017 17:01 IST

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में 7 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस आतंकी घटना पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया और मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की।

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण,  अनिल कुंबले, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। 

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि "  # अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से गंभीर रूप से परेशान हूं, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं।“

वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट किया कि “ मासूम अमरनाथ यात्रियों की हत्या के बाद काफी दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।“

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें