क्रिकेट मैदान बना ‘सीगुल्स का रनवे’,समरसेट बनाम नॉटिंघमशायर मैच में हुआ कुछ ऐसा कि रोकना पड़ गया खेल
टाउनटन के कूपर असोसिएट्स ग्राउंड पर रविवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही क्रिकेट फैंस ने पहले कभी देखा हो। समरसेट और नॉटिंघमशायर के बीच चल रहे काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न वन मैच में अचानक मैदान पर सीगुल्स (समुद्री पक्षी) की एक पूरी ‘आर्मी’ उतर आई, और मैच कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा।
क्रिकेट में बारिश, रोशनी या चोट की वजह से खेल रुकना आम बात है, लेकिन इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर खिलाड़ी ही नहीं, फैंस भी हैरान रह गए। दरअसल, टांटन में समरसेट और नॉटिंघमशायर के बीच जारी मैच के दौरान अचानक मैदान पर समुद्री पक्षियों (seagulls) का झुंड आ धमका।
यह नज़ारा तब देखने को मिला जब समरसेट की पारी का 59वां ओवर चल रहा था। करीब-करीब पूरा झुंड पिच के आस-पास आ बैठा, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों को मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने बड़े ही प्यार से इन ‘अतिथि पक्षियों’ को मैदान से हटाया, फिर जाकर मैच दोबारा शुरू हो सका।
इस मजेदार वाकये का वीडियो समरसेट ने खुद अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि ये एक हल्का-फुल्का और मज़ेदार पल था, लेकिन इसी साल जनवरी में बिग बैश लीग (BBL) के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच में एक सीगुल की जान चली गई थी। इंग्लैंड के जेम्स विंस का ज़ोरदार ड्राइव सीधे जाकर सीगुल से टकराया और उसकी जान चली गई थी। उस वक्त खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और फैंस दुखी हो गए थे। लेकिन टाउनटन में ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई, और खेल कुछ मिनटों के बाद फिर से पटरी पर लौट आया।