मरने से पहले चेतेश्वर पुजारा की माँ ने कही थी ऐसी बात जो आज हो गई है सच, पुजारा के अनसुने किस्से
25 जनवरी। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेट के महारथी चेतेश्वर पुजरा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुजारा का जन्म 25 जनवरी साल 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ है। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते है उनसे जुड़ीं कुछ ख़ास बातें।
पिता ने देखी फोटो और क्रिकेटर बनाने की ठानी
पुजारा के पिता अरविन्द पुजारा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया की पुजारा जब ढाई साल के थे तब उन्होंने बैट पकड़ रखा था और तब उनके भतीजे ने बल्लेबाजी करते हुए पुजारा की एक फोटो देखा भेजा जिसमें पुजारा ने जिस तरह से बैट पकड़ा था और जिस तरह से उनकी निगाहें गेंद पर थी वो देख कर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
मरने से पहले उनकी माँ ने कही थी ये बात-
पुजारा की माँ कैंसर से ग्रसित थी और साल 2005 में उनकी माँ की मृत्यु हो गयी। तब पुजारा घरेलू मैच खेल रहे थे और जब उन्हें यह खबर मिली तब उन्हें गहरा सदमा लगा। बाद में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया की उनकी माँ ने मरने से पहला यह कहा था की ''भारतीय टीम में शामिल होने के बाद मेरा करियर बहुत लंबा और शानदार होगा।"
कमाल की रही अंडर-19 डेब्यू -
पुजारा ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंडर-19 करियर की शुरुआत की। उस सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक मैच में 211 रनों की पारी खेली थी। बाद में उन्होंने साल 2006 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान 6 पारियों में 349 रन बनाते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक जमाएं हैं।
लक्ष्मण के चोटिल होने पर किया टेस्ट डेब्यू
साल 2010 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आयी तब टीम के दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण एक मैच के दौरान चोटिल हो गए। पुजारा को उनके स्थान पर बुलाया गया। पहली पारी में वो महज 3 रन बनाते हुए सस्ते में आउट हो गए लेकिन दूसरीं पारी में उन्होंने शानदार 74 रनों की पारी खेली।
इस पारी के बाद बनें टीम इंडिया के नियमित सदस्य
साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने के लगभग दो सालों के बाद साल 2012 में पुजारा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर से वापसी की। उसी सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हैदराबाद में हुए एक मैच के दौरान उन्होंने 159 रनों की जोरदार पारी खेली और अपने बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक का लोहा मनवाया और भारतीय टीम में खुद को स्थापित किया।
पुजारा के नाम भी है ये हैरतअंगेज कारनामा
चेतेश्वर पुजारा भारत के तीसरे और वर्ल्ड के 9 वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच में पाँच दिन बल्लेबाजी की हैं। साथ ही इनके नाम भारत के तरफ से टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान कुल 525 गेंदों का सामना करते हुए कुल 202 रन बनाएं थे।
जीता है आईसीसी का यह अवार्ड
भारत के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने साल 2013 में आईसीसी का "इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता हैं"।