24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल है। क्रिकेट के मैदान पर वैसे ऐसे कई दफा हुआ है जब अपने सगे भाई मैदान पर एक खास खेलते हुए दिखाई देते हैं।
अभी आईपीएल में पांड्या भाईयों का जलवा फैन्स के ऊपर सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को बता दें कि पांड्या भाईयों का एक और भाई आईपीएल 2018 में खेलते हुए दिखाई दे रहा है।
आगे क्लिक करके जाने►
दरअसल क्रिकेट फैन्स ने मिलकर ट्विटर पर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के एक नए भाई के रूप में किसी और को नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर को पांड्या भाईयों का नया भाई बनाया है।
ट्विटर पर दोनों की फोटो को लेकर फैन्स के काफी मजा रहे हैं। फैन्स हार्दिक पांड्या को जोफ्रा आर्चर का नया भाई बताकर खुब मजे रे रहे हैं।
Hardik Pandya & Jofra Archer
—
Brothers from different mother pic.twitter.com/iIrj0mdhpg