IPL टीमों के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा- हम चाहते हैं खिलाड़ी 26 मई तक वापस देश आ जाएं

Updated: Wed, May 14 2025 11:04 IST
Image Source: BCCI

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि वह चाहते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए उनके खिलाड़ी आईपीएल 2025 से 26 मई तक वापस वतन लौट आएं। बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (13 मई) को 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें चुने गए खिलाड़ियों में से 8 आईपीएल खेल रहे हैं। 

साउथ अफ्रीका टीम के नए हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “ "आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे, जिससे उन्हें 30 तारीख को हमारे इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल जाए। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। क्रिकेट निदेशक (हनोक एनकेवे) और फोलेत्सी मोसेकी (क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ), वह इस मामले को देख रहे हैं। लेकिन जैसा कि यह है, मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं। हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि ऐसा ही होगा।” 

कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यान्सेन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एंगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा है। 

हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उसे अपना आखिरी मैच 25 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, ऐसे में वियान मल्डर समय पर वापस वतन लौट सकते हैं। लेकिन बाकी टीमें अभी रेस में बनी हुई है।

फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 31 मई तक इंग्लैंड के अरुंडेल में एकत्रित होने को कहा गया है। फिर टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 से 6 जून तक वॉर्मअप मैच खेलेगी और 7 जून को लंदन रवाना होगी।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया। जिसके चलते शेड्यूल को बदलना पड़ा और अब 27 मई तक लीग स्टेज खत्म होगी और 29 मई से प्लेऑफ की शुरूआत होगी। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए 8 खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में अन्य साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं डेवाल्ड ब्रेविस (चेन्नई सुपर किंग्स), फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फेरेरा (दिल्ली कैपिटल), गेराल्ड कोएट्जी (गुजरात टाइटन्स), क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (लखनऊ सुपर जायंट्स), नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (राजस्थान रॉयल्स) और हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि एक हफ्ते के बाद आईपीएल 2025 दोबारा 17 फरवरी से शुरू होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें