आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पारी में 5 विकेट लेने वाला गेंदबाज, 60 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम-उल-घनी के नाम है। उन्होंने 16 साल 303 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। घनी ने 136 मार्च 1958 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में खेले गए मैच में 116 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
इस लिस्ट में दूसरा नंबर पर भी पाकिस्तान के ही गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं। आमिर ने 17 साल 257 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।