'क्रिकेट जीत गया और इंडिया हार गया', नहीं सुधरे अब्दुल रज्जाक फिर दिया विवादित बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत पर निशाना साधते रहते हैं और इस लिस्ट में सबसे ऊपर अब्दुल रज्जाक का नाम है। रज्जाक अपने विवादित बयानों के चलते लाइमलाइट में रहते हैं और उन्हें अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगनी पड़ती है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला था जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशवर्या राय पर एक भद्दी टिप्पणी की थी और इसके लिए जब उनकी आलोचना की गई तो उन्होंने सरेआम आकर माफी भी मांगी।
ऐसा लगा था कि वो अपनी इस गलती के बाद सुधर जाएंगे लेकिन पाकिस्तानी कहां मानने वाले हैं वो एक के बाद एक गलतियां करने में माहिर हैं और रज्जाक ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में परिस्थितियों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। रज्जाक ने कहा कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार क्रिकेट के लिए अच्छी है।
उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए कहा, “क्रिकेट जीत गया और भारत हार गया। अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता तो ये खेल के लिए बहुत दुखद क्षण होता। उन्होंने अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का इस्तेमाल किया और मैंने पहले कभी किसी आईसीसी फाइनल के लिए इतनी खराब पिच नहीं देखी। ये क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि भारत हार गया।''
Also Read: Live Score
रज्जाक के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है और एक बार फिर से वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं, अगर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की बात करें तो आपको बता दें कि पैट कमिंस की टीम ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराकर अपना छठा वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत 240 रन पर ढेर हो गया था और बाद में ट्रैविस हेड के शतक के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच आसानी से जीत लिया। कठिन बल्लेबाजी परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।