इंग्लैंड को 27 साल के वर्ल्ड कप इतिहास को बदलना होगा

Updated: Sat, Jun 22 2019 19:42 IST
Twitter

22 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 की जब शुरुआत हो रही थी तब मेजबान इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को श्रीलंका से मिली हार के इंग्लैंड के अंतिम-4 में जाने का गणित बिगड़ता दिख रहा है। उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं जिनमें आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के मैच शामिल हैं। 

इन तीन मुश्किल टीमों के खिलाफ होने वाले मैच में से इंग्लैंड अगर दो जीतने में सफल होती है तो उसे आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा अन्यथा काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इन टीमों के साथ का इतिहास उसे डरा सकता है। 

ट्वीटर पर सांख्यिकीविद मजहर अर्शद ने लिखा है, "इंग्लैंड ने विश्व कप के 27 साल के इतिहास में अभी तक आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड को हराया नहीं है। 1992 से लेकर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ लगातार 10 मैच गंवाए हैं और विश्व कप-2019 में उसे अगले तीन मैच इन्हीं टीमों के खिलाफ खेलने हैं।"

विश्व कप की दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम अब ऐसी स्थिति में जब उसे अंतिम-4 में भी जगह बनाने के लिए इन तीनों में से दो टीमों को शिकस्त देनी होगी। 

श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम से अगले मैच में दमदार वापसी करने को कहा है। इंग्लैंड को अपना अगला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। मोर्गन ने कहा, "यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां आपको तालमेल बिठाने की जरूरत है और बाजी पलटने की।"

उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है, एक टीम के तौर पर हमें मजबूती से वापसी करने की जरूरत है, यही हमारा मजबूत पक्ष है। यह लंबा टूर्नामेंट है और हमारे पास गर मैच में बड़ै मौके हैं। हमारे पास वापसी का मौका है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें