रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मेलबर्न, 12 फरवरी (CRICKETNMORE))। आज आईसीसी क्रिकेट के वर्ल्डकप का जोरदार आगाज होने जा रहा है। वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी समारोह को न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च और आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मनाया गया। यह समारोह भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे शुरू हुआ।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी की शोभा बढ़ाने के लिए मशहूर पॉप सिंगर जैसिका और गायिका टीना एरिना ने परफोर्म किया। 2015 के वर्ल्डकप क्रिकेट का आगाज होने में अब मात्र दो दिन शेष हैं और इस ओपनिंग सेरेमनी के बाद प्रशंसको में वर्ल्ड कप के लिए जोश और जुनून और भी बढ़ गया।

2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाना है और इसी तर्ज पर दो अलग-अलग भागों में 2015 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी की गई है। इस समारोह का आयोजन पहले न्यूजीलैंड के क्राइसचर्च में दोपहर 2 बजे और फिर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मैयर म्यूजिक बोल में 2 बजे किया गया । इस का समारोह का हिस्सा बनने के लिए किक्रेट के प्रशंसक बड़ी तादात में देश विदेश से आए थे।

गौरतलब है कि साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांगलादेश ने मिलकर 2011 वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी बांग्लादेश में आयोजित की थी। जिसमें हमें कईं अलग-अलग तरह के नजारे देखने को मिले थे।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें