फैन्स के लिए बड़ी खबर, यह बड़ा दिग्गज अपनी टीम इंग्लैंड को छोड़ अमेरिकी टीम के लिए खेल सकता है !

Updated: Fri, Feb 07 2020 10:26 IST
twitter

7 फरवरी। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड के ऑल राउंडर लियाम प्लंकेट अमेरिका के तरफ से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस समय लियाम की उम्र 34 साल हो चुकी है और इंग्लैंड की नेशनल टीम में वापसी उनकी मुश्किल नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लियाम प्लंकट की वाइफ अमेरिका की हैं।

ऐसे में अब जब लियाम को इंग्लैंड की टीम में मौका नहीं मिल रहा है ऐसे में वो अब अमेरिका की टीम के तरफ से खेलने की अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी के नियम के अनिुसार कोई भी भी खिलाड़ी एक देश को छोड़कर दूसरे देश की तरफ से तभी खेल सकता है जब वह खिलाड़ी 3 साल तक टीम से बाहर हो। ऐसे में लियाम प्लंकेट अमेरिका की तरफ से खेलने के लिए योग्य 14 जुलाई 2022 को होंगे।

आपको बता दें कि लियाम प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 89 वनडे मैच खेले हैं। वैसे लियाम प्लंकेट चाहेंगे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में वो इंग्लैंड की टीम में शामिल हो लेकिन अगर ऐसा ना हुआ तो उनका पूरा ध्यान अमेरिका की नेशनल टीम में खेलने को होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें