टीम इंडिया की क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को सम्मानित करेगा फुटबॉल क्लब मोहन बागान
कोलकाता, 29 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के दिग्गज फुटबाल क्लब मोहन बागान ने अपने पूर्व कप्तान और कोच सुब्रत भट्टाचार्य को इस साल अपना प्रतिष्ठित अवार्ड मोहन बागान रत्न अवार्ड देने का फैसला किया है। वहीं क्लब ने हाल ही में आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को शनिवार को आयोजित होने वाले क्लब के वार्षिक उत्सव के दिन विशेष अवार्ड देने की घोषणा की है।
क्लब के पूर्व खिलाड़ी बलवंत सिंह को साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का अवार्ड दिया जाएगा। बलवंत इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी में पहुंच गए हैं।
देबब्रत दास को क्लब साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी का अवार्ड देगा। बंगाल के पूर्व बल्लेबाज श्याम सुंदर मित्रा को क्लब ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
सम्मान समारोह से पहले क्लब के मैदान पर एक प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा।
अवार्ड की सूची :-
साल के सर्वश्रेष्ठ युवा फुटबाल खिलाड़ी - दीप साहा।
पर्वातारोही के लिए विशेष अवार्ड - एसके. शाहबुद्दीन और कुंताल करार।
एथलेटिक्स में विशेष अवार्ड - लिलि दास।
साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी - देबब्रत दास।
विशेष अवार्ड - झूलन गोस्वामी
साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी - बलवंत सिंह
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - श्याम सुंदर मित्रा।
मोहन बागान रत्न-2017 - सुब्रत भट्टाचार्य।