Premier League Match: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ बीसीए स्टेडियम में शनिवार को जारी विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 15वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लाइट्स में बॉल ज्यादा अच्छे से स्किड करेगी और ओस भी आएगी। यहां शायद बॉल बैट पर अच्छे से आएगी, लेकिन हमने जो देखा और पढ़ा है, उसके हिसाब से बॉल थोड़ी नीची रह सकती है। इसलिए गेम प्लान वही रहेगा। हमारी टीम में दो बदलाव हैं- लूसी हैमिल्टन बाहर हैं और चिनेले हेनरी अंदर आई हैं। दीया चोटिल हैं और उनकी जगह मिन्नू मणि वापस आई हैं।"
वहीं, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "हम फील्डिंग करना चाहते थे। आज हवा चल रही है, इसलिए हमें पिछले मैचों जितनी ओस की उम्मीद नहीं है, जब हवा चलती है, तो ओस कम पड़ती है। इसलिए पहले बैटिंग करना निश्चित रूप से हमारे दिमाग में था। हमारी टीम में एक बदलाव है- अरु फिट हैं और वापस आ गई है, प्रेमा बाहर हैं।"
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ 3 मैच शेष हैं। दिल्ली कैपिटल्स का सामना इन-फॉर्म और अजेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है, जिसने पहले ही क्वालिफिकेशन पक्का कर लिया है।
आरसीबी अब तक सभी 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने 10 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 5 में से 2 मैच जीतने के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। यह टीम जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी।
फिलहाल गुजरात जायंट्स 6 में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स क्रमश: तीसरे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इन टीमों के बीच अगले दौर में पहुंचने की होड़ है।
दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है, जिसने पहले तीन सीजन में ग्रुप टॉपर के तौर पर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फिलहाल टीम 3 मैच गंवाने के बाद परेशानी में है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में यह खेमा अभी तक सही संतुलन नहीं बना पाया है।
फिलहाल गुजरात जायंट्स 6 में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स क्रमश: तीसरे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इन टीमों के बीच अगले दौर में पहुंचने की होड़ है।
Also Read: LIVE Cricket Score
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिगेज (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।