Under-19 World Cup, India U19 vs New Zealand U19 Highlights: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी। बुलावायो में बारिश से प्रभावित 37-37 ओवर के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 135 रन पर समेट दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मिले 130 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज का शानदार अंत किया।
शनिवार 24 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से प्रभावित यह मैच 37-37 ओवर का खेला गया। भारत के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया।
न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह बिखरी नजर आई। सलामी बल्लेबाज आर्यन मान 5 रन और ह्यूगो बोग 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। कप्तान टॉम जोन्स भी सिर्फ 2 रन जोड़ सके। टीम के लिए कैलम सैमसन ने 48 गेंदों पर नाबाद 37 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा सेल्विन संजय ने 28 रन और जैकब कॉटर ने 23 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों से कोई खास योगदान नहीं मिला। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 135 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से आर. एस. अंबरीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। हेनिल पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि खिलान ए. पटेल, कनिष्क चौहान और मोहम्मद एनान को 1-1 सफलता मिली।
डकवर्थ लुइस स्टर्न मेथड के तहत भारत को 130 रन का लक्ष्य मिला। भारत की शुरुआत भले ही आरोन जॉर्ज के 7 रन पर आउट होने से हुई, लेकिन इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 76 रन की तेज साझेदारी हुई।
कप्तान आयुष म्हात्रे ने महज 27 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाकर शानदार साथ निभाया। अंत में विहान मल्होत्रा ने 13 गेंदों पर नाबाद 17 रन और वेदांत त्रिवेदी ने 12 गेंदों पर 13 रन जोड़ते हुए टीम को 13.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड की ओर से इस पारी में सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क और जसकरन संधू को ही 1-1 सफलता मिल पाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीतकर अगले दौर से पहले अपने इरादे साफ कर दिए। उल्लेखनीय है कि भारत पहले ही अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका था।