भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान !

Updated: Fri, Feb 21 2020 11:47 IST
भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान ! Imag (twitter)

21 फरवरी। भारत के लिए एक समय खास स्पिनर की भूमिका निभाने वाले प्रज्ञान ओझा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। प्रज्ञान ने अपने टेस्ट करियर में 113 विकेट, वनडे में 21 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट लेने में सफल रहे थे।

प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। साल 2013 में ओझा ने टेस्ट और टी-20 मैच भी भारत के लिए खेले। पिछले 7 साल से प्रज्ञान ओझा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 

आपको बता दें कि पज्ञान ओझा को खासकर उस टेस्ट के लिए भी याद किया जाता है जब मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए लिए लक्ष्मण के साथ नाबाद 11 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाया था। इस टेस्ट में पज्ञान ओझा नाबाद 5 रन बनाकर भारत को जीताकर पवेलियन लौटे थे।

इसके साथ - साथ सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में प्रज्ञान ओझा मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए थे। प्रज्ञान ओझा ने ट्विटर पर एक पत्र लिखकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें