VHT 2025-26: CSK के 14.20 करोड़ के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में मचाया धमाल, हैदराबाद के बल्लेबाजों को फंसाया अपनी स्पिन में
आईपीएल के संयुक्त रुप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर ने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए लिस्ट ए में डेब्यू करते हुए गेंद से शानदार छाप छोड़ी। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने कसी हुई स्पिन गेंदबाज़ी के साथ अहम विकेट झटके और उत्तर प्रदेश को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उत्तर प्रदेश के 20 साल के युवा स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया। बुधवार, 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में यूपी ने 84 रनों से शानदार जीत दर्ज की, जिसमें प्रशांत की गेंदबाज़ी भी अहम साबित हुई।
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया था। इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके चलते दोनों खिलाड़ी संयुक्त रुप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने गए थे। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में प्रशांत वीर अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं, जबकि राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा को इस टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की टीम में जगह नहीं मिली है।
लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू कर रहे प्रशांत वीर ने गेंद से जबरदस्त नियंत्रण दिखाया। उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके और 4.70 की शानदार इकॉनमी से हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। इस दौरान उन्होंने नितिन साई यादव (14 रन) और प्रगन्य रेड्डी (2 रन) को बोल्ड किया, जबकि वरुण गौड (45 रन) को स्टंपिंग के जरिए पवेलियन भेजा।
बल्लेबाज़ी में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 4 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाकर अपनी उपयोगिता भी दिखाई। प्रशांत बाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम के उपयोगी फिनिशर के रूप में भी जाने जाते हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम को शानदार शुरुआत अभिषेक गोस्वामी (81) और आर्यन जूर्याल (80) ने दिलाई। वहीं रिंकू सिंह ने 48 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर स्कोर को मजबूती दी।
जवाब में हैदराबाद की टीम लक्ष्य के दबाव में बिखर गई। तनमय धरमचंद (53), राहुल बुद्धी (47) और वरुण गौड (45) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। यूपी के लिए प्रशांत वीर के साथ-साथ जीशान अंसारी ने 4 विकेट लेकर गेंदबाज़ी में अहम योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, वहीं प्रशांत दिखा रहे हैं कि CSK ने उन पर बड़ी रकम यूं ही खर्च नहीं की है।