WATCH: 'ये रहाणे ही है ना', गारंटी है रहाणे को ऐसा शॉट खेलते हुए कभी नहीं देखा होगा
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। सीएसके को इस स्कोर तक पहुंचाने में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया लेकिन अजिंक्य रहाणे ने जो कर दिखाया वो शायद आपने उनके बल्ले से इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।
रहाणे ने इस मैच में अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पूरे सीजन में रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहा था और इस मैच में तो उन्होंने हद ही कर दी और 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बल्ले से इस मैच में ऐसे-ऐसे शॉट देखने को मिले जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान थे।
इस पारी के दौरान रहाणे ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने सभी के होश उड़ा दिए और ऐसा लगा कि ये रहाणे नहीं बल्कि जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हों। ये शॉट सीएसके की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला जब केकेआर के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने ऑफ स्टंप के बाहर एक लो फुल टॉस डिलीवरी डाली। तब रहाणे ने अपने तरकश से ऐसा शॉट निकाला जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी।
Also Read: IPL T20 Points Table
रहाणे ने बल्ले का चेहरा खोल दिया और शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से चमत्कारिक स्कूप शॉट खेल दिया। रहाणे को इस शॉट पर चार रन मिले और इनका ये शॉट देखकर कमेंटेटर रवि शास्त्री भी दीवाने हो गए। उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, कुछ लोगों का तो कहना है कि रहाणे इस मैच में किसी मिशन पर हैं और अब वो इंडियन टीम में भी वापसी करके ही मानेंगे।