क्या IPL 2023 के बाद एमएस धोनी हो रहे हैं रिटायर? चेन्नई के CEO ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

Updated: Mon, May 15 2023 13:49 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान (चेपॉक) में लीग चरण का अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में बेशक चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन एमएस धोनी अपने सभी प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना नहीं भूले। उन्होंने पूरी सीएसके की टीम के साथ एक स्पेशल लैप ऑफ ऑनर किया। धोनी को ऐसा करता देख हर किसी के मन में ये सवाल घूम रहा है कि क्या धोनी आईपीएल 2023 के बाद नहीं खेलेंगे? 

शायद आप भी यही सोच रहे हैं और इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए बेताब होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी की रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा है। अगर विश्वनाथन की मानें तो धोनी इस सीजन से आगे भी खेलते हुए दिखेंगे। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "हमें विश्वास है कि एमएस धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।"

विश्वनाथन का ये बयान धोनी के फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। ऐसे में अगर आपको धोनी अगले सीजन में भी खेलते हुए दिखते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर धोनी की बात करें तो इस सीजन में धोनी और भी फिट दिख रहे हैं और वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखने के बाद तो हर फैन यही चाहता है कि वो आगे आने वाले सीजन में भी खेलते रहें।

Also Read: IPL T20 Points Table

केकेआर के खिलाफ सीएसके की हार के बाद, उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है लेकिन अगर सीएसके अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो वो आसानी से क्वालिफाई कर जाएंगे लेकिन पहली और दूसरी पोजिशन को लेकर शायद वो पीछे रह जाएं। इस सीजन की मजेदार बात ये रही है कि इस सीजन के आखिरी कुछ मैच बचे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है ऐसे में हर मैच रोमांचक होता जा रहा है और टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें