आईपीएल 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका लगा, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Updated: Tue, Feb 20 2024 19:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को तगड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) द्विपक्षीय साइड स्ट्रेन की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी 2024 के शेष मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। दुबे इस रणजी सीजन में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे। 

दुबे की चोट की खबर तब आई है जब मुंबई 23 फरवरी को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर होने वाले क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा का सामना करने की तैयारी कर रही है। वहीं खबरें आ रही है कि मुंबई दुबे के रिप्लेसमेंट के रूप में  U19 वर्ल्ड कप 2024 के स्टार ऑलराउंडर मुशीर खान को अपने साथ जोड़ सकती हैं। 

दुबे ने इस रणजी सीजन में 5 मैच खेले और 82.38 के औसत की मदद से 407 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर 121 रन रहा है जो उन्होंने असम के खिलाफ बनाया था। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। 

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ महीने ही रह गए है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे है कि यह ऑलराउंडर आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए पूरी तरफ से फिट होकर वापसी करें और मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की करें। अभी तक सीएसके कैंप से उनकी चोट की गंभीरता या आईपीएल 2024 के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में कोई बयान नहीं आया है। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें