CSK फैन के साथ हो गया धोखा, 4500 की टिकट खरीदी लेकिन खड़े होकर देखना पड़ा मैच; क्या मिलेगा रिफंड?

Updated: Sat, Apr 06 2024 13:11 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का 18वां मुकाबले ना तो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा रहा और ना ही उनके फैंस के लिए अच्छा रहा। एकतरफ उनकी टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर मैच के बाद एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है।

दरअसल, हुआ ये कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एक सीएसके फैन को 4500 रु खर्च करने के बाद भी बैठने को नहीं मिला और उसे पूरा मैच खड़े होकर देखना पड़ा। इस फैन के पास वैध टिकट होने के बावजूद उसे उसकी सीट नहीं मिली और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निर्धारित सीट (J66) मौजूद ही नहीं थी।

इस फैन ने सोशल मीडिया पर इस घटना को उजागर किया और अब देशभर के क्रिकेट फैंस इस फैन को अपना समर्थन दे रहे हैं। इस फैन ने अपने एक्स अकाउंट से इस घटना के बारे में तस्वीरों के साथ पोस्ट किया और रिफंड की भी मांग की। इस फैन ने लिखा, 'निराश हूं कि मैंने टिकट बुक किया था और स्टैंड में  मेरा सीट नंबर J66 था। माफ करना लेकिन स्टैंड में ये सीट मौजूद ही नहीं थी और मुझे खड़े होकर मैच देखना पड़ा। क्या मुझे इसके लिए रिफंड और मुआवजा मिलेगा?'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान और एचसीए के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अज़हरुद्दीन द्वारा राज्य क्रिकेट संस्था पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) हाल के दिनों में और सभी गलत कारणों से सुर्खियों में है। ऐसे में  एक फैन को पैसे खर्च करने के बाद भी सीट ना मिलने की ये घटना एचसीए के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर देगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें