कीरोन पोलार्ड को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

Updated: Tue, Nov 15 2022 11:22 IST
Cricket Image for Csk Gujarat Titans Or Rcb Bid Crores On Kieron Pollard (Kieron Pollard)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस पावर-हिटर कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर सकती है। आईपीएल में सबसे बड़े नामों में से एक वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैच खेले और 144 रन बनाए। इन 3 में से कोई एक टीम कीरोन पोलार्ड को खरीद सकती है।

1) चैन्नई सुपर किंग्स: धोनी की टीम CSK में ऐसा पहले भी देखा जा चुका है कि ये फ्रेंचाइजी हमेशा से ही अनुभव को तरजीह देती है। ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान सीएसके कीरोन पोलार्ड को अपने स्कवॉड में शामिल करने के लिए करोड़ों की बोली लगा दे।

2) गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। हार्दिक और पोलार्ड का भाईचारा जगजाहिर है। हार्दिक कई मौकों पर कह चुके हैं के पोलार्ड के साथ खेलना उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम कीरोन पोलार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपने स्कवॉड में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के टी20 कप्तान, रोहित शर्मा को कर सकते हैं रिप्लेस

3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: RCB भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान विस्फोटक कीरोन पोलार्ड को स्कवॉड में शामिल करने के लिए करोड़ों की बोली लगाने के बारे में सोच सकती है। आरसीबी के लिए कीरोन पोलार्ड लोवर डाउन द ओर्डर बैटिंग करके काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। बैंगलोर के छोटे ग्राउंड पर आरसीबी को पोलार्ड जैसे पावरहिटर की जरूरत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें