चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, जानें तारीख- समय और कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Updated: Mon, Feb 17 2025 10:17 IST
Image Source: BCCI

CSK IPL 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने रविवार (16 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेलेगी। 

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 मुकाबलों में सात जीते थे औऱ इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। 

लीग स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें कुल 70 मैच होंगे। प्लेऑफ 20 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्लीफायर 2 (23 मई) और फाइनल (25 मई) मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शेड्यूल – IPL 2025

- 23 मार्च (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई में - 7:30 PM

- 28 मार्च (शुक्रवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चेन्नई में - 7:30 PM

- 30 मार्च (रविवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) गुवाहाटी में - 7:30 PM

- 5 अप्रैल (शनिवार) – बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई में - 3:30 PM

- 8 अप्रैल (मंगलवार) – बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) मुल्लानपुर में - 7:30 PM

- 11 अप्रैल (शुक्रवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चेन्नई में - 7:30 PM

- 14 अप्रैल (सोमवार) – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लखनऊ में - 7:30 PM

- 20 अप्रैल (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मुंबई में - 7:30 PM

- 25 अप्रैल (शुक्रवार) – चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ - 7:30 PM

- 30 अप्रैल (बुधवार) – चेन्नई में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ - शाम 7:30 PM

- 3 मई (शनिवार) – बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ - शाम 7:30 PM

- 7 मई (बुधवार) – कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ - शाम 7:30 PM

- 12 मई (सोमवार) – चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ - शाम 7:30 PM

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- 18 मई (रविवार) – अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ - दोपहर 3:30 PM

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें