Rachin Ravindra और Devon Conway की भी होगी छुट्टी! IPL Auction में 30 करोड़ के पर्स के साथ उतरी सकती है Chennai Super kings
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आगामी सीजन के ऑक्शन (IPL Auction) में 30 करोड़ के मोटे पर्स के साथ उतर सकती है। गौरतलब है कि ताजा खबरों के अनुसार CSK अपने कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज करने का मन बना चुकी है।
रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की होगी छुट्टी: सीएसके न्यूजीलैंड के अपने दो बड़े खिलाड़ी रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को ऑक्शन से पहले रिलीज करने के मूड में है। जान लें कि पिछले सीजन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया था। IPL 2025 में रचिन रविंद्र ने 8 मैचों में 27.28 की औसत और 128.18 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 191 रन बनाए थे। वहीं डेवोन कॉनवे 6 मैचों में 26 की औसत और 131.09 की स्ट्राइक रेट से 156 रन ही जोड़ पाए थे। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम रिलीज करती हैं, तो पर्स में 10.25 करोड़ (रचिन रविंद्र 4 करोड़ और डेवोन कॉनवे 6.25 करोड़) शामिल हो जाएंगे।
कई भारतीय खिलाड़ी भी होंगे रिलीज: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है। बता दें कि CSK राजस्थान रॉयल्स के साथ एक ट्रेड करना चाहते हैं जिसके जरिए वो रविंद्र जडेजा और सैम करन की जगह टीम में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को शामिल करेंगे।
इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट ले चुके हैं जिनके जाने से सुपर किंग्स के पर्स में 9.75 करोड़ ऐड होंगे। पिछले सीजन के प्रदर्शन को मद्देनज़र रखते हुए CSK दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी छोड़ सकती है।
मथीशा पथिराना और नाथन एलिस स्क्वाड का रहेंगे हिस्सा: श्रीलंकन तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना जो कि बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हैं, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज करने के मूड में नहीं है। बता दें कि पिछला आईपीएल सीजन पथिराना के लिए किसी बुरे सपने की तरह था जहां उन्होंने 12 मैचों में 32.61 की औसत और 10.13 की इकोनॉमी से 41.5 ओवर में 424 रन लुटाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा CSK ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस को भी स्क्वाड में बनाए रखना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई टीमों ने नाथन एलिस को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है, लेकिन सुपर किंग्स ने हर किसी को सिर्फ 'ना' में ही जवाब दिया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑक्शन टेबल पर करना होगा करिश्मा: याद दिला दें कि पांच बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला आईपीएल बेहद ही खराब रहा था। आलम ये रहा था कि CSK सीजन में अपने 14 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 जीत हासिल कर पाई थी और टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर रही थी। ऐसे में अब उनकी निगाहें आगामी सीजन से पहले एक सॉलिड टीम बनाने पर टिकी होंगी जिसके लिए उन्हें ऑक्शन टेबल पर करिश्मा करना होगा। कुल मिलाकर ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इसके लिए सीएसके का प्लान क्या रहता है।