VIDEO : मैदान पर दिखा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, धूम-धड़ाका करते हुए बरसाए चौके-छक्के

Updated: Fri, Sep 17 2021 21:08 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के मुकाबले से पहले अच्छी लय में दिख रहे हैं। चेन्नई फ्रैंचाइज़ी ने हाल ही में अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात में अभ्यास सत्र के दौरान एमएस धोनी जबरदस्त अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को मैदान के हर तरफ शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर फैंस को ऐसा लगेगा मानो पुराना धोनी लौट आया है।

माही का बड़े-बड़े शॉट खेलना सीएसके के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि एमएस धोनी का बल्ले से फॉर्म टीम के मध्य क्रम में महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वो दो साल के इंतजार के बाद आईपीएल जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि धोनी ने सीजन के पहले हाफ में बल्ले से कुछ खास नहीं किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आईपीएल 2021 के पहले हाफ में माही ने सात मैचों में केवल 12.33 के खराब औसत से 37 रन बनाए थे। ऐसे में सीएसके और खुद कप्तान माही के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में बल्ले से अपने प्रदर्शन में सुधार काफी अहम होगा। सोशल मीडिया की मानें, तो ये माही का आखिरी आईपीएल भी हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें