Chennai Super Kings के लिए खुशखबरी, KKR के खिलाफ खेल सकते हैं ये दो घातक गेंदबाज़

Updated: Mon, Apr 08 2024 11:55 IST
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत आज यानी सोमवार (8 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाली है। ये मैच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम में खेला जाएगा जिससे पहले सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए सीएसके के दो घातक गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना उपलब्ध हो सकते हैं।

मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ने सुपर किंग्स का पिछला मुकाबला मिस किया था जिसमें सनराइजर्स ने आसानी से पांच बार की चैंपियन टीम को पटखनी दे दी थी। मुस्तफिजुर वीजा संबंधित प्रक्रिया के कारण बांग्लादेश लौट गए थे जिस वज़ह से वो ये मैच नहीं खेल पाए। वहीं पथिराना चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने वाले हैं।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्तफिजुर रहमान वापस सुपर किंग्स के खेमे से जुड़ने वाले हैं और वो कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी उपलब्ध होंगे। वहीं पथिराना भी वापसी के लिए तैयार हैं। पथिराना रविवार को नेट्स में जमकर अभ्यास भी करते नज़र आए थे। ऐसे में ये लगभग तय है कि वो केकेआर के खिलाफ मैच खेलेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम और फैंस के लिए ये एक बेहद राहत की खबर है क्योंकि पिछले मैच में उनकी बॉलिंग काफी कमजोर नज़र आई थी। पॉइंट्स टेबल पर भी सीएसके पिछड़ रही है। वो 4 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। पिछले दो मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में अब उनके लिए जीत की पटरी पर लौटना काफी जरूर है।

KKR के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना (इम्पेक्ट प्लेयर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें