3 ओवर में चाहिए थे 11 रन, CSK के 30 लाख वाले बॉलर ने 2 मेडन डालकर पलट दिया मैच
विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। जयपुर के डॉ. सोनी स्टेडियम में हुए इस मैच में ऐसा रोमांच देखने को मिला, जिसने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दीं। इस रोमांच के हीरो बने महाराष्ट्र के तेज़ गेंदबाज़ रामकृष्ण घोष, जिन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी कर मैच का पूरा रुख पलट दिया।
मैच एक समय महाराष्ट्र के हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। गोवा को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में सिर्फ 11 रन चाहिए थे और उनके पास विकेट भी मौजूद थे। ऐसे हालात में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने गेंद रामकृष्ण घोष के हाथों में सौंपी। दबाव बहुत ज़्यादा था, लेकिन इस युवा गेंदबाज़ ने बिल्कुल भी घबराहट नहीं दिखाई।
रामकृष्ण घोष ने अपने आखिरी दो ओवर में एक भी रन नहीं दिया औरदो ओवर मेडन डालकर गोवा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत महाराष्ट्र ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया। ये लिस्ट ए क्रिकेट में बेहद दुर्लभ दृश्य था, जब जीत के लिए जरूरी 6 रन भी आखिरी ओवर में नहीं बन पाए। पूरे मैच में रामकृष्ण घोष का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 35 रन दिए और 1 अहम विकेट लिया। खास बात ये रही कि उन्होंने दो मेडन ओवर डाले, जिनमें से एक 48वां ओवर और दूसरा आखिरी यानी 50वां ओवर था। इन दोनों ओवरों ने मैच का पूरा समीकरण बदल दिया।
जब गोवा की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब आखिरी तीन ओवरों में उन्हें सिर्फ 11 रन बनाने थे। 48वें ओवर में रामकृष्ण ने कोई रन नहीं दिया, 49वें ओवर में गोवा किसी तरह 5 रन बना पाई और फिर आखिरी ओवर में एक बार फिर रामकृष्ण ने बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। इस दबाव भरी गेंदबाज़ी ने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
रामकृष्ण घोष का ये प्रदर्शन उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। वो पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा हैं। CSK ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रिटेन किया है, हालांकि अब तक उन्हें IPL में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। विजय हजारे ट्रॉफी में इस शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि CSK मैनेजमेंट उनकी ओर ज़रूर ध्यान देगा। अगर उन्हें IPL में मौका मिलता है, तो रामकृष्ण घोष अपने इस आत्मविश्वास और कौशल के साथ बड़े मंच पर भी प्रभाव छोड़ सकते हैं।