SRH के खिलाफ धोनी ने किया एक खास बदलाव, आखिर में इस दिग्गज को शामिल किया टीम में
13 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हैदराबाद ने प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया है, वहीं चेन्नई इस मैच में जीत हासिल कर प्ले ऑफ में कदम रखने के लक्ष्य से मैदान पर उतर रही है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपने अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव किया है। चेन्नई ने कर्ण शर्मा के स्थान पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है, वहीं हैदराबाद ने यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी है।
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, डेविड विले, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शादूल ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।