Thala धोनी की टीम का हिस्सा बनेंगे मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन! मेगा ऑक्शन में खरीदने को तैयार है CSK
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कसर कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम मेगा ऑक्शन में दो स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट करने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और घातक तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को किसी भी हाल में खरीदना चाहती है। हालांकि वो ऐसा तब ही कर सकेंगे जब ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी द्वारा मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन ना किए जाए।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन लंबे समय तक सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने आठ सीजन CSK के लिए खेले। आईपीएल के दो सीजन चेन्नई सुपर किंग्स बैन रही और तब अश्विन टीम से अलग हुए। इसके बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने। वो आईपीएल में अब तक कुल 211 मैच खेलकर 800 रन और 180 विकेट चटका चुके हैं। मौजूदा समय में वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर मोहम्मद शमी की तो वो बीते समय में गजब की फॉर्म में रहे हैं। पिछला आईपीएल सीजन शमी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए, लेकिन इससे पहले साल 2020 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 20 विकेट और साल 2021 में 19 विकेट झटके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए ODI वर्ल्ड कप 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया ऐसे में ये साफ है कि उन पर सिर्फ सुपर किंग्स ही नहीं, बल्कि सभी टीमें निगाहें लगा कर बैठी होंगी। ऐसे में ये भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गुजरात टाइटंस उन्हें छोड़ती है या नहीं।