PHOTOS: तुषार देशपांडे ने की अपनी स्कूल Crush से सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी की शेयर

Updated: Tue, Jun 13 2023 10:24 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। तुषार ने सोमवार 12 जून को एक पारंपरिक समारोह में अपनी 'स्कूल क्रश' नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली है। तुषार ने अपने इस स्पेशल दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं।

हालांकि, तुषार से पहले ही उनके सीएसके टीम मेट शिवम दूबे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस सगाई की बर दे दी। दूबे ने जो तस्वीर शेयर की उसमें, देशपांडे और नाभा को देखा जा सकता है। दुबे इस समारोह में अपनी पत्नी अंजुम के साथ कैजुअल आउटफिट पहनकर पहुंचे थे। इसके बाद, देशपांडे ने एक प्यारे से कैप्शन के साथ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए तुषार देशपांडे ने लिखा. "वो मेरे स्कूल क्रश से मेरे मंगेतर के रूप में प्रमोट हो गई है।' अगर आप तुषार की मंगेतर नाभा के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि फिलहाल उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किया हुआ है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर आईपीएल 2023 की बात करें तो चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में तुषार देशपांडे ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके। सुपर किंग्स ने उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये में रिटेन किया था। हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल सीजन में मुकेश चौधरी नहीं खेल पाए थे और उनकी अनुपस्थिति में तुषार ने शानदार काम किया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब मुकेश अगले सीजन में चेन्नई की टीम में वापस आएंगे तो क्या तुषार को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें