MS Dhoni को लग ना जाए झटका! IPL 2024 से पहले चोटिल हो गया है थाला का ये Super King

Updated: Sat, Feb 24 2024 16:32 IST
Image Source: Google

Devon Conway Injured: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 22 मार्च को होने वाला है, लेकिन इस मैच से पहले सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल के आगामी सीजन से पहले बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।

Thala की टीम को लग ना जाए झटका

दरअसल, डेवोन कॉवने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। विकेटकीपिंग के दौरान कॉनवे को एक आग उगलती बॉल बाएं अंगूठे पर आकर लगी।

चोटिल होने के बाद कॉनवे दर्द से कराहने लगे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। जब उनका एक्स-रे किया गया तब ये पुष्टि हुई कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। यही वजह है अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच से भी बाहर हो गए हैं। कॉनवे की चोट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी झटका हो सकती है क्योंकि ये खिलाड़ी सुपर किंग्स का अहम हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: Sarfaraz Khan को खरीद सकती है ये 3 टीमें, मिल सकते हैं इतने करोड़

डेवोन कॉनवे ने आईपीएल में मचाया है धमाल

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि पिछले सीजन सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी और इसमें कॉनवे का अहम योगदान था। उन्होंने सीएसके के लिए टूर्नामेंट में 16 मैच खेले थे और इस दौरान 51.69 की औसत से 672 रन बनाए थे। खास बात ये है कि इस दौरान कॉनवे के बैट से 6 अर्धशतक निकले थे। कॉनवे सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलवाते हैं ऐसे में सीएसके फैंस ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि वो आगामी सीजन से बाहर हो जाए। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो उनकी इंजरी की गंभीरता पर निर्भर करता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें