CSK vs PBKS, Dream 11 Team: MS Dhoni के भरोसेमंद को बनाएं कप्तान, पंजाब किंग्स के 5 खिलाड़ी टीम में करें शामिल

Updated: Sun, Apr 30 2023 14:52 IST
CSK vs PBKS IPL 2023

Chennai Super Kings vs Punjab Kings, Dream 11 Team

IPL 2023 का 41वां मुकाबला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से वह 5 मैचों में जीती है। पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है।

इस मुकाबले में आप चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे पर दांव खेल सकते हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ अच्छी लय में है और अब तक 8 मैचो में 322 रन बना चुका है। उपकप्तान के तौर पर आप लियाम लिविंगस्टोन या मोईन अली पर दांव खेल सकते हैं।

CSK vs PBKS: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 30 अप्रैल 2023
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू -  एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

CSK vs PBKS: Pitch Report

यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कम से कम 150 से 170 रन बनाना चाहेगी। पिच से स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है।

यहां पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें सुपर किंग्स ने ऑरेंज आर्मी को 7 विकेट से हराकर मैच जीता था। हैदराबाद ने मैच में पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 134 रन बनाए थे।

CSK vs PBKS Head-to-Head

कुल - 27
चेन्नई सुपर किंग्स - 15
पंजाब किंग्स - 12

CSK vs PBKS: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Dream 11 Team

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे (कप्तान)
बल्लेबाज़ - अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, अथर्व तैदे, शिखर धवन
ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), सैम करन
गेंदबाज़ - राहुल चाहर, महेश थीक्षाना

Chennai Super Kings Probable Playing XI

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, आकाश सिंह

Punjab Kings Probable Playing XI

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तैदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

Also Read: IPL T20 Points Table

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें