माइक हसी अब कैसे जाएंगे अपने देश? धोनी और CSK मैनेजमेंट के सामने इस कारण खड़ा हुआ मुसीबतों का पहाड़

Updated: Fri, May 14 2021 08:54 IST
Image Source: Google

जब आईपीएल का 14वां सीजन कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण सस्पेंड हो गया तब चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना की चपेट में आए थे। बीच में वो नेगेटिव पाए गए लेकिन बुधवार को उनका कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजीटिव आया और अब गुरूवार को उनका एक और टेस्ट हुआ और उसका रिजल्ट आना बाकी है।

हालांकि हसी के सामने अब सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें मालदीव के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाना है जहां ऑस्ट्रेलिया का पूरा खेमा पहले से ही मौजूद है। लेकिन मालदीव की सरकार ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर बैन लगा दिया है और इस देश से आने वाले किसी भी व्यक्ति को घुसने की अनुमती नहीं है।

मालदीव में अभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सहित कुल 37 सदस्य मौजूद है जो 15 मई को वहां से ऑस्ट्रलिया के लिए उड़ान भरेंगे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बाहरी व्यक्ति पर बैन लगने के बाद हसी का ऑस्ट्रेलिया जाना अब मुश्किल है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की मैनेजमेंट भी इस बात से बेहद परेशान है और टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा," अगर वहां भारत से आने वाले लोगो के लिए जाना माना है तो वह (हसी) बाकी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ नहीं जा सकते है। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हमें रुककर हालात का जायजा लेना होगा। पहले उनका टेस्ट नेगेटिव आ जाए। हम उसके बाद फिर उसी दिन देखेंगे की क्या करना है और क्या नहीं।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि सबसे जरूरी यह देखना होगा कि माइकल हसी कब ठीक होते है। बाद में वो किसी अन्य जरूरी चीजों पर विचार करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें