IPL 2020: कमिंस, मोर्गन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 149 रनों के लक्ष्य

Updated: Fri, Oct 16 2020 21:57 IST
Image Credit: BCCI

पैट कमिंस (नाबाद 53) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 39) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के सामने 149 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाने वाले कमिंस ने कप्तान मोर्गन के साथ 56 गेंदों पर 86 रनों की अविजित साझेदारी की।

मोर्गन ने अपनी कप्तानी में पहले ही मैच में प्रभावित करते हुए 29 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। इन दोनों की साझेदारी जब शुरू हुई थी तब कोलकाता ने 61 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (7) महज 18 के कुल योग पर आउट हो गए।

इसके बाद कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। नीतीश राणा (5) का विकेट 33 के कुल योग पर गिरा जबकि 21 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल 42 के कुल योग पर आउट हुए। गिल ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए।

इसके बाद आज ही बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक (4) का विकेट गिरा। कार्तिक भी 42 के कुल योग पर आउट हुए।

आंद्रे रसेल ने खुलकर खेलने की कोशिश की लेकिन 9 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद वह भी आउट हो गए। 12 रन बनाने वाले रसेल का विकेट 61 के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद कमिंस और कप्तान मोर्गन ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मोर्गन और कमिंस को पता का कि 150 के करीब का स्कोर बचाने योग्य हो सकता है और इसी कारण इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे।

मुम्बई की ओर से राहुल चाहर ने चार ओवर के कोटे में 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें