निदास ट्रॉफी के पहले टी- 20 में यह भारतीय करेगा विकेटकीपिंग, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
निदास ट्रॉफी ()

कोलंबो, 6 मार्च | त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

लाइव स्कोर

इस मैच से तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विजय शंकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने नीली टोपी दी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

श्रीलंका सरकार द्वारा 10 दिनों के लिए आपातकाल लागू किए जाने के बाद इस मैच के आयोजन पर संशय बना हुआ था। हालांकि, सरकार ने बाद में इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी घोषणा में कहा कि निदास ट्रॉफी का आयोजन तय समय पर होगा। 

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल। 

श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान-विकेटकीपर), उपुल थारंगा, दानुश्का गुनाथीलका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, दासुन शनाका, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, अकीला धनंजय, दुश्मंथा चमीरा और नुवान प्रदीप। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें