WC 2019: साउथ अफ्रीका को झटका, डेल स्टेन पहले मैच से बाहर

Updated: Tue, May 28 2019 22:15 IST
Twitter

लंदन, 28 मई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए।

साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने इसकी जानकारी दी। गिब्सन ने कहा कि वह करीब से इस पर नजर रखे हुए हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि स्टेन भारत के साथ पांच जून को होने वाले अगले मैच तक फिट हो सकते हैं। 

गिब्सन ने टीम के अभ्यास के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, " वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए हमें लगता है कि छह सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर हमें इस समय कोई ज्यादा दबाव लेने की जरूरत नहीं है।" 

स्टेन ने मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया, लेकिन उनका बॉलिंग मार्क बहुत छोटा था और उनके गेंदों में ज्यादा गति भी नहीं थी। इसके बाद वह जल्द ही अभ्यास सत्र से बाहर चले गए और बाद में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें