आईपीएल 2020 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की बेस प्राइस घोषित, देखिए पूरी लिस्ट !

Updated: Mon, Dec 02 2019 22:50 IST
twitter

2 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में नीलामी की जाएगी।

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं।

बेस प्राइस की भी घोषणा कर दी है। 

पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखी है तो वहीं रॉबिन उथप्पा, शॉन मार्श, केन रिचर्ड्सन, मॉर्गेन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस मॉरिस और काइल एबॉट ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें