डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कौन होगा ENG vs IND टेस्ट सीरीज का विजेता?

Updated: Sun, Jun 15 2025 17:30 IST
Image Source: Google

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और इस सीरीज से पहले भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड आगामी पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारत को 3-2 से हरा देगा।

स्टेन को उम्मीद है कि सभी मैच बेहद रोमांचक होंगे और कोई ड्रॉ होने की उम्मीद नहीं है। भारतीय टीम इस दौरे पर एक नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने उतरेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बिना टीम अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है। दूसरी ओर, इंग्लैंड बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में काफी मज़बूत नजर आ रहा है।

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल के बाद स्टेन ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "हर मैच में कड़ी टक्कर होगी, लेकिन हर एक में कोई न कोई नतीजा जरूर निकलेगा। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा। कोई भी मैच एकतरफा नहीं होगा; सभी पांचों में कड़ी टक्कर होगी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत से डेल स्टेन काफी खुश नजर आए और उन्होंने अफ्रीकी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, "इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका ने समझ लिया था कि फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें निश्चित संख्या में मैच जीतने की जरूरत है और उन्होंने ऐसा ही किया, लगातार सात मैच जीते, चाहे विरोधी कोई भी हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके खिलाफ खेल रहे हैं, कोई भी खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा रहा है, वो आपको बताएगा कि एक टेस्ट जीतना भी कठिन है। लगातार सात जीतना, फाइनल में जगह सुरक्षित करना और फिर आज शीर्ष पर आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये दो बड़ी टीमें हैं जिनका भयंकर प्रतिद्वंद्विता का इतिहास है। ऑस्ट्रेलिया अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों, विशेष रूप से उनके विश्व कप खिताबों को देखते हुए प्रत्येक साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर से अपार सम्मान प्राप्त करता है। अफ्रीका जानता था कि ये उनकी सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें