DA vs JK LPL 2023, Dream 11: धनंजय डी सिल्वा को बनाएं कप्तान, यहां देखें ड्रीम टीम

Updated: Mon, Aug 07 2023 13:49 IST
Image Source: Google

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मुकाबला दांबुला जायंट्स और जाफना किंग्स के बीच सोमवार (7 अगस्त) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। LPL 2023 में पिछली बार जब इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत हुई थी तब दांबुला जायंट्स ने जाफना किंग्स को 8 विकेट से हराया था। LPL 2023 में इन दोनों ही टीमों ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर दांबुला जायंट्स दूसरे और जाफना किंग्स तीसरे पायदान पर है। 

इस मुकाबले में आप धनंजय डी सिल्वा पर दांव खेल सकते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। धनंजय डी सिल्वा अब तक लंका प्रीमियर लीग 2023 में 59.50 की औसत से कुल 119 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप कुसल मेंडिस को चुन सकते हैं।

DA vs JK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, 07 अगस्त 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम

DA vs JK: Pitch Report

यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 168 रन रहा है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

DA vs JK: Where to Watch?

लंका प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस यह मुकाबला फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

DA vs JK Head to Head

कुल - 09
दांबुला जायंट्स - 01
जाफना किंग्स - 07
बेनतीजा - 01

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, Dream11 Team

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस (उपकप्तान), सदीरा समरविक्रम, आर गुरबाज
बल्लेबाज- तौहीद हिरदॉय, अविष्का फर्नांडो
ऑलराउंडर - धनंजया डी सिल्वा (कप्तान), हेडन केर, डुनिथ वेललेज, थिसारा परेरा
गेंदबाज- नूर अहमद, महेश थीक्षाना

Dambulla Aura Probable Playing XI 

अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रम, कुसल पेरेरा, धनंजया डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, हेडन केर, हसन अली, प्रमोद मदुशन, प्रवीण जयविक्रमा, नूर अहमद

Jaffna Kings Probable Playing XI 

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, तौहीद हिरदॉय, प्रियंमल परेरा, डेविड मिलर, थिसारा परेरा (कप्तान), डुनिथ वेललेज, विजयकांत वियसकांथ, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा, नंद्रे बर्गर

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें