SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, फिलेंडर की जगह इसे मिला मौका

Updated: Sat, Dec 22 2018 22:21 IST
Google Search

22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल वर्नोन फिलेंडर की जगह डेन पीटरसन को टीम मे शामिल किया गया है। फिलेंडर सीधे हाथ के अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका मिला है। उनके नाम फर्स्ट क्लास में 321 विकेट दर्ज हैं।

पीटरसन ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए तीन वनडे औऱ आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि उन्हें पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल हैं, क्योंकि डेल स्टेन, कागिसो रबाडा और ओलिवियर की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का खेलना लगभग तय है। 

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के किए साउथ अफ्रीका की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, थ्युनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, ड्युने ओलिवियर, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें