'पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने भंड मारा है, ये कभी नहीं सुधरेंगे', टीम देख बौखलाएं दानिश कनेरिया

Updated: Fri, Jun 24 2022 08:09 IST
Cricket Image for 'पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने भंड मारा है, ये कभी नहीं सुधरेंगे', टीम देख बौखलाएं दानि (Danish Kaneria Angry on PCB Selectors )

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जुलाई के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 18 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम में लेग स्पिनर यासिर शाह की वापसी हुई है, वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी चुना गया है। पीसीबी द्वारा चुनी गई टीम को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया थोड़े नाराज नज़र आ रहे हैं, जिस वज़ह से उन्होंने सेलेक्टर्स को खुब लताड़ लगाई है। 

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह पीसीबी सेलेक्टर्स और पाकिस्तानी टीम के बारे में बातचीत करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने भंड मारा है, इन्होंने टीम का चुनाव पर्चियों से किया है। ये लोग कभी सुधरेंगे नहीं, इन्होंने कभी प्लेयर्स के बारे में नहीं सोचा। मुझे समझ नहीं आता रमिज भाई ने इस टीम को कैसे मंजूरी दे दी।'

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'टीम में बदलाव की जरूरत होती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने घर पर आपने ऑफ स्पिनर साजिद खान को सभी टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया और उस समय यासिर शाह को छिपा दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि यासिर शाह ऑस्ट्रेलिया के सामने बेनकाब हो जाता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उसका मार मारकर भूसा निकाल देते। साजिद के साथ गलत व्यवहार किया गया है।'

वह आगे बोले, 'उसमान कादिर को उन्होंने बाहर कर दिया। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें चांस नहीं मिला। जाहिद महमूद जो हैदराबाद से तालुक रखता है, उसे भी बाहर कर दिया। मुझे समझ नहीं आता कौन अपने रिश्तेदारों को टीम में लेकर आता है। इन्होंने सरफराज अहमद को टीम में चुना है, लेकिन खेलना मोहम्मद रिज़वान को ही है। किसी  यंग खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था।'

गौरतलब है कि दानिश कनेरिया का मानना है कि जो भी प्लेयर सेलेक्टर्स को तोहफे देगा उन्हें खुश रखेगा उसे ही सेलेक्टर्स टीम में चुनेंगे। वहीं दूसरी तरफ जो ईमानदार और मेहनती होगा उनके साथ गलत व्यवहार ही किया जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें