पाकिस्तान से आई टीम इंडिया के लिए वॉर्निंग, अगर नहीं सुधारी ये गलती तो वर्ल्ड कप में भी होगा एशिया कप वाला हाल

Updated: Wed, Sep 14 2022 22:10 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने वाली भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी टेस्ट होगी और अगर वर्ल्ड कप में भी भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली तो टीम इंडिया का हाल एशिया कप वाला हो सकता है। ये मानना है पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का, जिन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में भारत का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके टॉप तीन बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं।

एशिया कप में विराट कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अच्छे संकेत दिए हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन में अभी भी निरंतरता की कमी दिखी है और कनेरिया का मानना है कि अगर इन दोनों का फ्लॉप शो जारी रहा तो टीम इंडिया भी फ्लॉप हो सकती है।

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं, लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल को बड़े रन बनाने होंगे। अन्यथा, उनका अभियान वैसा ही होगा जैसा कि एशिया कप में था। भारत उमरान मलिक को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में रख सकता था क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को एक ऐसे गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करना होता जो लगातार तेज गेंदबाजी कर सकता है।" 

Also Read: Live Cricket Scorecard

कनेरिया के बयान में भारतीय फैंस को भी कहीं न कहीं सच्चाई नजर आ रही है क्योंकि एशिया कप को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा को अभी भी अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए कुछ अच्छी पारियों की दरकार होगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 6 टी-20 मैच काफी अहम साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें