भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर हुआ यह खिलाड़ी !

Updated: Mon, Dec 30 2019 13:57 IST
twitter

30 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आकर 3 वनडे मैच खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। इसके  अलावा सीरीज का आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया था।

वहीं अब खबर है कि डी आर्की शॉर्ट को सीन एबॉट की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है। एबॉट शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग के मैच के दौरान चोटिल हुए थे जिसके कारण वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

शॉर्ट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 वनडे मैच खेले है और आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2018 में खेला था। 

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें