जेपी ड्यूमिनी ने किया युवराज सिंह का बचाव

Updated: Mon, Apr 27 2015 09:48 IST

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें संस्करण में सात मैचों में चौथी हार से आहत दिल्ली के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने आगामी मैचों में टीम में बदलाव के संकेत दिये हैं। डेयरडेविल्स को कल फिरोजशाह कोटला में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 57 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से करारी शिकस्त दी। उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 95 रन पर ढेर हो गयी थी और आरसीबी ने क्रिस गेल के नाबाद 62 रन की बदौलत केवल 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

ड्यूमिनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है। हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यदि टीम को आगे वापसी करनी है तो हमारे प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम दस प्रतिशत अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा।" उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की। उसने हमें हर विभाग में मात दी। हमने इस हार से काफी सबक सीखे हैं। अगले कुछ दिन में हम इस पर विचार करेंगे कि क्या कुछ बदलाव की जरूरत है। मैं बड़े बदलाव की बात नहीं कर सकता। वैसे भी चयन पर बात करना मेरे अधिकार में नहीं है।" 

आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड 16 करोड़़ में खरीदे गये युवराज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे टीम पर दबाव बन रहा है। युवराज ने अब तक सात मैचों में 17–71 की औसत से रन बनाये हैं। कल उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन वह केवल दो रन बना पाये। ड्यूमिनी ने हालांकि युवराज सिंह का बचाव किया और कहा कि युवराज सिंह बड़े खिलाड़ी हैं और हम सबको भरोसा है कि आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।  साथ ही तेज गेंदबाज जहीर खान की वापसी के संकेत दिये। उन्होंने कहा, ‘‘जहीर अब 95 प्रतिशत फिट है। उसकी प्रगति अच्छी है और वह जल्द वापसी करना चाहता है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें