डैरेन सैमी ने रचा इतिहास, धोनी के बाद टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे कप्तान बने

Updated: Mon, Aug 24 2020 14:07 IST
Twitter

सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने कल गुयाना अमेजोन वारियर्स को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो सेंट लूसिया जॉक्स के बल्लेबाज रोस्टन चेज रहे जिन्होंने 51 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। अब सेंट लूसिया जॉक्स की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सीपीएल के पॉइंट्स टेबल में त्रिंबागो नाईट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।

यह मैच सेंट लूसिया जॉक्स की टीम के साथ-साथ उनके उनके कप्तान डैरेन सैमी के लिए भी यादगार रहा। सैमी ने इस मैच में खेलने के साथ ही अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में उन्होंने टी-20 में बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेला।

टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। धोनी ने टी-20 के 270 मैचों में कप्तानी कराई है और उनके बाद वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी का नंबर आता है।

साथ ही कल की जीत के साथ डैरेन सैमी ने बतौर कप्तान 100वां टी-20 मैच जीता। वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। धोनी ने बतौर कप्तान 160 टी-20 मैचों में जीत हासिल की है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें