45 साल के डैरेन स्टीवंस ने खेली 190 रनों की एतेहासिक पारी, छक्कों की बरसात से तोड़ा सन् 1926 का अनोखा रिकॉर्ड
केंट और ग्लैमर्गन के बीच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की एक बेहतरीन पारी देखने को मिली। केंट के 45 वर्षीय बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने ग्लैमर्गन के खिलाफ 149 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 15 चौके जड़े।
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद स्टीवंस ने अकेले दम पर पारी को संभाला। जब वह खेलने आए तो 92 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे। 128 रन के कुल स्कोर पर केंट के आठ खिलाड़ियों आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। मजेदार बात यह रही कि इस साझेदारी में कमिंस ने सिर्फ 1 ही रन बनाया, बाकी 165 रन स्टीवंस के बल्ले से निकले।
इसके चलते केंट की टीम ने पहली पारी में 76.2 ओवरों में 307 रन नबाए। मार्नस लाबुशेन ने उन्हें स्टीवंस को आउट किया।
तोड़ा 95 साल पुराना रिकॉर्ड
स्टीवंस ने 40 साल से ज्यादा की उम्र मे एक फर्स्ट क्लास पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैरी मेकपीस के नाम था, जिन्होंने 1926 में लंकाशायर के लिए खेलते हुए वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी पारी में 10 छक्के जड़े थे, उस समय मेकपीस 44 साल के थे।
ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले स्टीवंस ने साल 1997 में डेब्यू किया था और उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15940 रन दर्ज हैं। जिसमें 35 शतक औऱ 80 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 564 फर्स्ट क्लास विकेट भी अपने खाते में डाली हैं। (आंकड़े 21 मई 2021 तक)