Daryl Mitchell ने राजकोट में शतक ठोककर रचा इतिहास, भारत की सरजमीं पर ऐसा करने वाले NZ के पहले बल्लेबाज

Updated: Wed, Jan 14 2026 22:20 IST
Image Source: X

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ तीसरा वनडे शतक जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ मिचेल भारत में भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में डेरिल मिचेल ने यादगार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 34 वर्षीय मिचेल ने 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी वाली टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

यह भारत में भारत के खिलाफ मिचेल का तीसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के लीग मैच में 130 रन और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल में 134 रन की शानदार पारियां खेली थीं। इस तरह मिचेल भारत में भारत के खिलाफ तीन वनडे शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।

इतना ही नहीं, भारत में भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मिचेल अब क्विंटन डी कॉक के साथ अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मालमे में उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने भारत में भारत के खिलाफ पांच वनडे शतक लगाए थे।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए। केएल राहुल ने 92 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन का योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और विल यंग ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 162 रन की अहम साझेदारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

मिचेल ने नाबाद 131 रन (111 गेंद) की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। विल यंग ने 87 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें