डेव व्हाटमोर बने भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच,बड़ौदा ने इतने करोड़ में किया करार

Updated: Fri, Sep 24 2021 16:44 IST
Dav Whatmore joins Baroda as most expensive coach of Indian first class cricket history (Image Source: AFP)

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर (Dav Whatmore) को 2021-22 के घरेलू सीजन के लिए सीनियर पुरुष टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच नियुक्त किया है। 

न्यूज 9 की खबर के अनुसार बीसीए ने व्हाटमोर के साथ यह करार 1 करोड़ रुपये में किया है। इसके साथ ही वह भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे महंगे कोच बन गए हैं। 

इस पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज 9 से कहा, “ हां बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने डेव व्हाटमोर को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। वह भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच होंगे। यह एक अच्छा संकेत है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट का ढांचा आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है और उम्मीद करते हैं कि व्हाटमोर के आने टीम को सफलता मिलेगी।” 

व्हाटमोर ने हाल ही नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

व्हाटमोर श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान,सिंगापुर, जिम्बाब्वे और नेपाल की टीम के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल 2010-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2017-18 में केरला की घरेलू टीम के भी कोच रह चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें