डेविड मिलर ने बनाया महारिकॉर्ड, T20 में एबी डी विलियर्स-फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए ऐसा

Updated: Thu, Feb 08 2024 14:22 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर (David Miller T20 Runs) ने बुधवार (7 फरवरी) को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में  खेले गए SA20 2024 के एलिमिनेटर मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

 

मिलर ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

मिलर से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, रोहित शर्मा,जोस बटलर, कॉलिन मुनरो औऱ जेम्स ने ही यह कारनामा किया था। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिलर के बाद फाफ डु प्लेसिस हैं, जो इस टूर्नामेंट में सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं। 

हालांकि इस मैच में मिलर की कप्तानी वाली रॉयल्स को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रॉयल्स 18.5 ओवर में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मिलर के अलावा जेसन रॉय ने 24 रन और डेन विलास ने 21 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में सुपर किंग्स ने 13.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। ल्यूस डु प्लोय ने 43 गेंदों में 68 रन और कप्तान डु प्लेसिस ने 34 गेंदों में नाबाद 55 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 105 रन जोड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें