सेमीफाइनल के शेड्यूल पर भड़के डेविड मिलर, बोले- 'न्यूज़ीलैंड को करूंगा फाइनल में सपोर्ट'

Updated: Thu, Mar 06 2025 13:20 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा जबकि साउथ अफ्रीका की घर वापसी हो गई है। इस हार के बाद अफ्रीका के शतकवीर डेविड मिलर ने आईसीसी को फटकार लगाते हुए सेमीफाइनल की शेड्यूलिंग पर सवाल उठाए हैं।

मैच के बाद मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। मिलर ने बाद में ये भी बताया कि वो फाइनल में न्यूजीलैंड का समर्थन करेंगे। खास बात ये है कि कीवी टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रैंड फाइनल में भारत का सामना करेगी, जो रविवार, 9 मार्च को दुबई में होने वाला है।

मैच के बाद मिलर ने कहा, "मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा। ये केवल एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है, लेकिन हमें एक मैच के बाद ऐसा करना पड़ा। हम शाम 4 बजे उतरे, फिर अगली सुबह 7:30 बजे वापस उड़ान भरनी पड़ी। ये सही नहीं था। ऐसा नहीं है कि हमारे पास ठीक होने के लिए पांच घंटे थे।

अपनी नाराजगी के बावजूद, मिलर ने स्वीकार किया कि उस दिन न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी। उन्होंने अपने बेटे के जन्म का जश्न मनाते हुए 67 गेंदों पर नाबाद 100* रन बनाए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं खराब खेलकर जीतना पसंद करता। 360 रन का पीछा करना आसान नहीं है। उन्होंने विकेट का फायदा हमसे ज़्यादा उठाया। वो दोनों ही बेहतरीन टीमें हैं। भारत कई सालों से बेहतरीन खेल रहा है। ये एक शानदार मैच होने वाला है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें