10 चौके और 4 छक्के! David Miller ने तोड़ा Virender Sehwag का महारिकॉर्ड, Champions Trophy में जड़ा सबसे तेज शतक

David Miller Fastest Century In Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल बीते बुधवार, 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था जहां डेविड मिलर (David Miller) ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
डेविड मिलर ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 67 बॉल पर 10 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 100 रन बनाए जिसके साथ ही वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
गौरतलब है कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 23 साल पुराना तोड़कर ये कारनामा किया है। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में महज़ 77 बॉल पर शतक जड़ा था।
आईसीसी ODI नॉकआउट में कहर बरपाते हैं मिलर
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी ODI इवेंट्स के बड़े मैच जैसे फाइनल या सेमीफाइनल में अक्सर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। उनके आंकड़ें इन मुकाबलों में काफी खराब हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके स्टार बैटर डेविड मिलर के आंकड़ें बिल्कुल अलग हैं।
जी हां, डेविड मिलर ने हमेशा से ही आईसीसी इवेंट्स के बड़े मैचों में जी जान से प्रदर्शन करके रन बनाए हैं। आपको नीचे इन ODI मुकाबलों में डेविड मिलर के आंकडे़ं देख सकते हो।
आईसीसी वनडे नॉकआउट में डेविड मिलर
56*(51) बनाम इंग्लैंड, द ओवल, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 सेमीफाइनल
49(18) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल
101(116) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल
100*(67) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल
सेमीफाइनल मैच में फिर मिली साउथ अफ्रीका को हार, न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के कैप्टन मिचेल सेंटनर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) की शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम के लिए डेविड मिलर ने शतक जड़ा, वहीं टेम्बा बावुमा (56) और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (69) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद वो 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 312 रन ही बना पाए और 50 रनों से ये मैच गंवा बैठा। ऐसे में अब टूर्नामेंट का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।