भारत के खिलाफ सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर का ऐलान, भारत का सामना करने को तैयार है ऑस्ट्रेलिया !

Updated: Thu, Jan 09 2020 16:45 IST
twitter

नई दिल्ली , 9 जनवरी| आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मुंबई में हो रही है। वार्नर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है।

वार्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, "भारत हम आ रहे हैं। वहां सीरीज शानदार होगी। भारतीय प्रशंसकों को देखकर खुश होऊंगा।"

आस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी वो भी तब वह सीरीज के अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी थी।

उस दौरे पर वार्नर टीम के साथ नहीं थे क्योंकि वे बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण निलंबन झेल रहे थे। इसी कारण स्टीव स्मिथ भी उस विजयी आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। अब जबकि यह दोनों वापस आ चुके हैं तो आस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत हो रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें